दोस्तों यदि आप Youtube se paise kaise kamaye? और Youtube kya hai? और यूट्यूब वीडियो बनाने वाले लोगों को कैसे पैसा देता है? इस तरह का सवाल आपके मन में आता होगा? तो दोस्तों मैं आपको इन सभी प्रश्नों से संबंधित जानकारी को बताने वाला हूं।
दोस्तों आप बहुत ज्यादा यूट्यूब वीडियो देखते होंगे और वहां पर कई लोग से सुना होगा। कि यूट्यूब वीडियो बनाने वाले लोगों को पैसे देते हैं। तो आपने इसे जानने के लिए कई लोगों से पूछा होगा और वह लोग कहते हैं।
कि यूट्यूब में लाइक और सब्सक्राइब करने का पैसा देता है। तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि यूट्यूब इस तरह के लाइक और सब्सक्राइब करने का पैसा नहीं देता है।
मैं आपको पूरा जानकारी बताऊंगा कि यूट्यूब पैसे कैसे देते हैं? तो चलिए दोस्तों सबसे पहले यूट्यूब क्या है? यह जान लेते हैं।
Youtube क्या है?-what is Youtube in hindi?
दोस्तों यूट्यूब एक वीडियो देखने और अपलोड करने वाला एक प्लेटफार्म है। जहां पर तो रोज हजारों लाखों वीडियो अपलोड होते हैं। और यहां पर लाखों करोड़ों लोग रोज यूट्यूब वीडियो देखते हैं।
दोस्तों यूट्यूब पर आप वीडियो को देखकर लाइक डिसलाइक कमेंट और और उस वीडियो को दूसरे प्लेटफार्म पर शेयर भी कर सकते हैं।
दोस्तों यूट्यूब से थोड़ी इतिहास की बात करें तो यूट्यूब को paypal के पूर्व 3 कर्मचारी चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम तीनों ने मिलकर इस Youtube को 2009 में बनाया था। इस तरह की यूट्यूब पर बहुत सारे फीचर हैं जिन्हें आप ही यूज कर सकते हैं।
दोस्तों यदि आप सिर्फ यूट्यूब वीडियो देखते हैं और आप इसके अलावा और कुछ करना चाहते हैं? जैसे कि आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं।
किस टॉपिक पर यूट्यूब वीडियो बनाएं?
यदि आप यूट्यूब यूट्यूब बनाने के लिए तैयार है तो आप जो भी टॉपिक बनाना चाहते हैं उसे बना सकते हैं लेकिन अब तो मैं आपको कुछ यहां पर टॉपिक बता देता हूं जिस पर आप वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
Explainer Videos
Review Videos
Storytelling Videos
Advice and Tips Videos
Q&A Video
Webinar Video Ideas
DIY YouTube Videos
Motivational Videos
Product Unboxing Videos
Challenges Videos
React Videos
Gameplay Videos
Event Coverage Videos
Travel Videos
Tutorial Videos
Tag Videos
Memory Videos
Interview Videos
Chalk Talk
List Videos
Youtube se paise kaise kamaye?
दोस्तों यदि आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं? तो मैं आपको बता देता हूं कि यूट्यूब कैसे पैसे लेता है। दोस्तों यूट्यूब कोई लाइक करने से सब्सक्राइब करने का पैसा नहीं देता है। यूट्यूब गूगल का एक प्रोडक्ट है। तो चलिए दोस्तों आप यूट्यूब से कितने तरीके से पैसे कमा सकते हैं? इसे जान लेते हैं।
Google Adsense से पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों जब भी आप यूट्यूब वीडियो देखते हैं तो आपको बीच में ही किसी प्रोडक्ट या किसी सर्विस का ऐड देखने को मिल जाता है। यह एक गूगल कंपनी के Ad नेटवर्क से दिखाए दिया जा रहा होता है।
और यूट्यूब वीडियो क्रिएटर लोगों को इन्हीं एड के पैसे देते हैं तो आप भी यूट्यूब वीडियो बनाइए और और पैसे कमा सकते हैं यह यूट्यूब पर गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए कुछ क्राइटेरिया रखा है।
जब तक आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे watch time होना चाहिए तभी आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
Sponsorship से पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों यदि आप के चैनल का सब्सक्राइबर अच्छा खासा है। और आपके हर यूट्यूब वीडियो का व्यू अच्छा खासा जाता है तो आपको कई कंपनी या ब्रांड आपको उनके प्रोडक्ट का स्पॉन्सर वीडियो बनाने के लिए approach करेगा।
और आप इसके लिए उस ब्रांड या कंपनी से अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं जिससे आपको कमाई होगा।
Affiliate program से पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों आप कई ई-कॉमर्स वेबसाइट और या अन्य वेबसाइट जो Affiliate प्रोग्राम चलाते हैं। उनके प्रोडक्ट का अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाइए और उनका प्रयोग करके उनकी एफिलिएट लिंक को अपने यूट्यूब चैनल की डिस्क्रिप्शन में लगाकर अपलोड कर दीजिए।
इससे होगा क्या की जब आपके यूट्यूब वीडियो को कोई देखेगा और उनको पसंद आएगा तो वह लोग आपके दिए गए लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा।
जिसे आपको उस कंपनी के द्वारा कमीशन मिलेगा दोस्तों यह अलग-अलग Affiliate प्रोग्राम के अलग-अलग प्रोडक्ट के ऊपर निर्भर करता है। आपको उसी के हिसाब से पैसा मिलेगा।
Conclusion – आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों आज आपने Youtube kya hai? और Youtube se paise kaise kamaye? और आप कई तरीके से Videos बनाकर पैसे कमा सकते हैं। इस तरह के जानकारी अपनी इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त करी है।
दोस्तों यूट्यूब शुरुआत में थोड़े धीरे से grow करता है। जब आपका चैनल एक बार grow हो जाता है। फिर उसके बाद आपका channel अच्छा खासा चलने लगता है। दोस्तों इस तरह की जानकारी और पाने के लिए मेरे और दूसरे ब्लॉग को पढ़ सकते हैं।
दोस्तों इस तरह की जानकारी को आप अपने दोस्त यारों के व्हाट्सएप नंबर इंस्टाग्राम पर शेयर करें ताकि उनको भी इस तरह की जानकारी प्राप्त हो सके।