Quora se paise kaise kamaye? आपके दिमाग में इस तरह का सवाल जरूर आता होगा? जब आप Quora पर अपना अकाउंट बनाकर Quora पर क्वेश्चन Answer देखते रहते होंगे।
और आप कभी-कभी क्वेश्चन भी पूछते होंगे और आप कभी कभी किसी का प्रश्न का जवाब देते भी होंगे। तो कुल मिलाकर आप कोरा एप्लीकेशन और वेबसाइट को चलाते हैं।
दोस्तों आपने कहीं से भी सुना होगा कि Quora से पैसे कमाए जा सकते हैं। और आप इसी को सुनकर गूगल पर सर्च करके quora से पैसे कैसे कमाए?
इसका जानकारी पाने के लिए कई आर्टिकल पर देख रहे होंगे। लेकिन आपको एक सही से जानकारी नहीं मिल रहा होगा?
दोस्तों मैं आपको कोरा से पैसे कमाने का एक तरीका नहीं बताऊंगा मैं आपको कई तरीके बताऊंगा। जिससे आपका इनकम और बढ़ जाएगा।
तो चलिए ज्यादा समय न लगाते हुए दोस्तों सबसे पहले यह जानते हैं कि quora क्या होता है? उसके बाद मैं आगे की जानकारी बताऊंगा।
Quora क्या है?- what is Quora in hindi?
Quora एक क्वेश्चन आंसर करने वाले वेबसाइट है। कोरा पर आप किसी भी टॉपिक से संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं जिसे कोई भी व्यक्ति उस प्रश्न का क्वेश्चन जानते हैं रहते होंगे वह उसका क्वेश्चन आंसर कर सकता है। दोस्तों क्वेश्चन आंसर करने वाली वेबसाइट को forum भी वेबसाइट कहते हैं।
दोस्तों इस वेबसाइट में किसी को फॉलो कर सकते हैं वह जब भी किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी देगा। वह आपके पास नोटिफिकेशन आएगा। जिससे आप उसकी जानकारी पढ़ सकते हैं।
दोस्तों Quora एक बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है। दोस्तों इसे कौन बनाया और यह वेबसाइट को कब बनाया की बात किया जाए। तो इस वेबसाइट को बनाने वाले फेसबुक के दो पूर्व कर्मचारी एडम डी’एंजेलो, और चार्ली चीवर यह दोनों ने कोरा वेबसाइट को सन 2009 में बनाया था।
दोस्तों अब बात करते हैं की यह इतना पॉपुलर कैसे बना? दोस्तों कुछ समय पहले ये उतना पॉपुलर नहीं हुआ था। लेकिन गूगल जब से आया है। तब से यह भी क्वेश्चन आंसर पूछने के मामले में बहुत ही फेमस हो गया है।
दोस्तों इसकी रैंकिंग की बात की जाए तो Alexa के अनुसार दुनिया भर में मतलब वर्ल्ड वाइड इसका रैंक 81 है। तो दोस्तों अब आप समझ सकते हैं किसका विश्व भर में कितना अच्छा रैंकिंग है।
Quora se paise kaise kamaye?-how to make money from Quora in hindi?
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप Quora पर अपने अकाउंट बना लिए होंगे। और आप इस बार क्वेश्चन पूछते होंगे और कई लोगों का आंसरभी होंगे। इसलिए आप Quora se paise kaise kamaye? इसका प्रश्न का जवाब खोज रहे हैं। तो दोस्तों चलिए जानते हैं।
दोस्तों मैं आपको सच सच बताओ तो Quora से आप एक तरह से से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। बस आपको थोड़ा सा दिमाग लगाने की जरूरत है। जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए दोस्तों जानते हैं। वह कौन से technique है। जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।
Questions पूछ कर पैसे कमाए
दोस्तों आप कोरा वेबसाइट पर बहुत ज्यादा प्रश्न पूछते होंगे और उसका जवाब भी देते होंगे। तो आपके लिए खुशखबरी की बात है क्योंकि आप खोज रहे थे। कि से पैसे कैसे कमाए तो यह बहुत ही सरल काम है।
Quora के मालिक ने कुछ समय पहले ही कोरा पर जो ज्यादा प्रश्न करते हैं। और उनके पूछे गए प्रश्न पर एक लाख से ज्यादा view आ जाते हैं। तो उनके लिए कोरा(quora) पार्टनर प्रोग्राम से एक इनविटेशन आता है। जिस पर एक्सेप्ट करके quora से पैसे कमा सकते हैं।
कोरा वेबसाइट पर एडवर्टाइजमेंट लगाकर पैसे कमाते हैं उसी के लिए आप उस पर कंटेंट लिखते हैं जिसके लिए आपको वह पैसे देते हैं।
यह उसी तरह है जैसे कि गूगल के ऐडसेंस लो पैसे कमाते हैं। दोस्तों इसमें आप जब आपके Quora पर $10 हो जाएंगे तब आप उससे निकाल सकते हैं।
Blogging करके पैसे कमाए
दोस्तों यदि आप भी जानते होंगे कि ब्लॉकिंग क्या है? तो मैं आपको बता देता हूं कि blogging ऐसा प्रोसेस है। जो किसी वेबसाइट पर किसी भी टॉपिक के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। जिसे हम लोग ब्लॉक करते हैं या ज्यादातर लोग आर्टिकल कहते हैं। आजकल ऑनलाइन पैसे कमाए कि मामले में यूट्यूब और ब्लॉकिंग सबसे टॉप पर है।
लेकिन दोस्तों इन सभी के लिए ट्रैफिक की जरूरत पड़ती है। मतलब आपके ब्लॉग वेबसाइट पर जितने ज्यादा ट्रैफिक रहेंगे उतनी ही अच्छी आपकी इनकम होगी। तो दोस्तों इसके लिए आप कोरा पर अकाउंट बनाकर वहां से लिंक दे कार अपने वेबसाइट पर ट्राफिक ला सकते हैं। जिससे आपका काफी अच्छा इनकम होगा।
चलिए दोस्तों एपलेट मार्केटिंग के बारे में जान लेते हैं। Affiliate Marketing से कैसे पैसे कमाते हैं?
Affiliate marketing करके पैसे कमाए
दोस्तों Affiliate मार्केटिंग एक ऐसा मार्केटिंग है। जिसमें आपको कुछ भी पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके लिए सिर्फ आपको वेबसाइट बनाने की जरूरत पड़ती है।
उसके बाद आप किसी Affiliate नेटवर्क के प्रोडक्ट के लिंक को अपने वेबसाइट पर लगाकर उसका मार्केटिंग करना होता है। जिससे जितनी ज्यादा किसी प्रोडक्ट का बिक्री होगा उतनी ही ज्यादा आपका कमीशन बनेगा।
वैसे तो वेबसाइट बनाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। आपको सिर्फ एक वेबसाइट के लिए domain name और उसके लिए होस्टिंग की जरूरत पड़ती है।
इसके लिए कुछ ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं पड़ती है आपको सिर्फ 3000 से 4000 की जरूरत पड़ेगी। दोस्त इससे आप लाखों रुपए पैसे कमा सकते हैं। तो आप तीन से चार हजार पैसे कैसे इन्वेस्ट नहीं कर सकते है।
जब आपका वेबसाइट बनकर तैयार हो जाता है। और आप किसी प्रोडक्ट का review करते हैं। तो जब तक आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आएगा मतलब लोग आपके द्वारा प्रोडक्ट को खरीदने के लिए नहीं आएंगे।
तब तक आपका commission नहीं निकलेगा। तो इसके लिए आप Quora पर products के आर्टिकल लिखकर लिंक देकर अपने Affiliate वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर कमीशन कमा सकते हैं। इस तरह से आप Quora पर Affiliate मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
Ebooks sell करके पैसे कमाए
दोस्तो आजकल लोग ज्यादातर ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक बुक लिखते हैं। और यदि आप नहीं जानते की इलेक्ट्रॉनिक बुक कैसे लिखें। तो आप इंटरनेट पर सर्च करके ई बुक के बारे में जान सकते हैं।
और यूट्यूब पर इसका वीडियो भी देख सकते हैं। जिससे आप E-बुक कैसे लिखें? दोस्तों यदि आप E-book पूरी तरह से बना लेते हैं।
तो आप अपने अनुसार इसका प्राइस डिसाइड करके quora पर सेल कर सकते हैं। जिससे आपको मल्टीपल इनकम आने लगेगा।
इस तरह से आप कोरा से भी अपना प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते हैं। वैसे तो जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ यही E-बुक सेल करके ही पैसे कमाओगे। आप अपने कुछ भी सॉफ्टवेयर, टूल, या सर्विस को भी Quora से sell करके पैसे कमा सकते हैं।
Conclusion – आज आपने क्या जाना?
दोस्तों आज आपने Quora se paise kaise kamaye? और Quora क्या है? और Quora को कब बनाया गया है? इस तरह से संबंधित प्रश्न का जानकारी आपको मैं इस ब्लॉग आर्टिकल्स के माध्यम से बताया हूं।
दोस्तों कोरा वेबसाइट और व्यक्ति के साथ एक Growing Forum वेबसाइट है। जिस पर आप जल्द से जल्द अच्छे से काम करना शुरू कर दीजिए। आगे चलकर और अच्छा ट्राफिक gain करेगा। जिससे आपका इनकम भी बढ़ेगा।
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको मेरे द्वारा लिखा हुआ आर्टिकल बहुत ही अच्छा लगा होगा। दोस्तों यदि आपको किसी भी तरह का इस जानकारी से संबंधित डाउट होगा। तो आप नीचे कमेंट बॉक्स पर पूछ सकते हैं। मैं आपको उसका रिप्लाई जरूर दूंगा।
दोस्तों आप online paise kaise kamaye? इस तरह का जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट पर और आर्टिकल पढ़ सकते हैं। दोस्तों इस पूरे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद।