Root kya hai? – जानिए phone Rooting के फायदे और नुकसान क्या है?

Spread the love

दोस्त आपने कहीं से भी या किसी के द्वारा phone rooting करते हुए देखा या सुना हुआ होगा। तो दोस्तों आप भी उसके मोबाइल फोन में कई customization को देखकर आपके मन में भी जरूर सवाल आया होगा। कि मैं भी मोबाइल फोन को रूट करूंगा और मुझे भी कई feature के लिए ऑप्शन मिल जाएगा। और उसे इस्तेमाल करूंगा। लेकिन दोस्तों आपके मन में एक और सवाल आया होगा की यदि मै अपने मोबाइल फोन को root करता हूं तो मेरे फोन में क्या हो सकता है? और क्या नहीं।

इसलिए आपने मोबाइल फोन root करने से पहले इसके बारे में जानना चाहते हैं? इसीलिए आप गूगल पर root kya hai? करके सर्च किया होगा और आप इस आर्टिकल पर आया है। तो दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से root kya hai? और इसके rooting के फायदे और नुकसान और मोबाइल फोन को root कैसे किया जाता है? इन सभी जानकारी को आपके साथ शेयर करूंगा। तो दोस्तों आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए।

दोस्तों root kya hai? यह टॉपिक को जानने से पहले इसके अंदर कई सारे टेक्निकल terms होते हैं। जिन्हें आप को जानना बहुत जरूरी है ताकि इस टॉपिक को आप अच्छे से समझ सको।

Technical terms क्या क्या है?

तो दोस्तों सबसे पहले टेक्निकल terms आता है।

Rom: दोस्तों यहां पर Rom का मतलब होता है कि जो आपके मोबाइल फोन में android ऑपरेटिंग सिस्टम होता है। उस operating system का Modified version होता है। और इस मोडिफाइड वर्जन पर कई अलग-अलग फीचर हो सकते हैं। इसका look भी अलग हो सकता है। इसमें speed enhancements हो सकता है।

Stock: दोस्तों stock का मतलब जो आप मोबाइल खरीदते हैं। तो उस समय जो तुम्हारे फोन के साथ एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम जो वर्जन देता है या उसी के द्वारा सभी पिक्चर रहता है। तो उसी को यहां पर stock कहते हैं।

Kernel: kernel तुम्हारे मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम का एक कॉम्पोनेंट है जो आपके मोबाइल के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को manage करने का काम करता है।

Flash: flashing करना मतलब तुम्हारे मोबाइल फोन में कुछ चीज इंस्टॉल करना होता है। यह Rom, recovery, kernel इत्यादि हो सकते हैं जो zip file के रूप में आता है।

Brick: दोस्तों यहां पर brick का मतलब जब आप अपने मोबाइल फोन पर flashing कर रहे हैं। तो उस समय कुछ गड़बड़ी हो जाता है जिस कारण से आपके मोबाइल फोन successfully root नहीं होता है। तो इसी को brick बोलते हैं।

Recovery: यहां पर रिकवरी का मतलब जो भी आप rooting करने के पहले अपने फोन के सभी डाटा को बैकअप लेकर root करने के बाद अपने मोबाइल में फिर data को लाना रिकवरी होता है। दोस्तों root करने से पहले आपने कुछ Technical terms को यहां पर जाना अब यह जानते हैं कि phone rooting करना क्या होता है। इसे जान लेते हैं।

Nandroid: यह इसका मतलब है third party recovery module से है। जिसके माध्यम से आप अपने फोन की बैकअप ले सकते हैं। इसे ही Nandroid कहते हैं।

Root kya hai?

दोस्तों Root का मतलब इसको इस तरह से समझते हैं कि जैसे की आप किसी शॉप से किसी कंपनी का मोबाइल खरीदते हैं। तो आपको उस कंपनी के द्वारा कुछ restrictions करके ही आपको फोन चलाने के लिए देता है। मतलब उसकी जड़ तक आपका कंट्रोल नहीं होता है। mobile phone को rooting एक तरह का प्रक्रिया है जो अपने फोन को Rooting करके आप उन सभी जड़ तक आपका कंट्रोल हो जाता है। इसी को फोन को root करना कहते हैं।

दोस्तों अब दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि Root क्यों करें? तो दोस्तों चलिए इसी भी अब जान लेते हैं।

Rooting करने से पहले सावधानियां क्या क्या है?

सबसे पहले अपने एंड्रॉयड डिवाइस का बैकअप ले लीजिए।

आपकी मोबाइल फोन पर बैटरी कम से कम 70 परसेंट या उससे ज्यादा होना चाहिए।

अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर जरूरी driver इंस्टॉल कर लीजिए।

Rooting करने से पहले सही Rooting method को अपना आइए। जो आपकी मोबाइल की मॉडल नंबर से match करें।

Rooting के बारे में आपको पहले से अच्छा नॉलेज पता होना चाहिए।

Mobile phone को Root क्यों करें

दोस्तों यदि आपके पास पुराना फोन है और उसका परफॉर्मेंस down हो गया मतलब slow चलता है। तो performance को बढ़ाने के लिए।

Root करने के बाद आपको अपने मोबाइल फोन पर विशेष अधिकार प्राप्त हो जाता है।

आप अपने मोबाइल के ऊपर रूट Access प्राप्त करने के बाद आप अपने एंड्राइड डिवाइस के Android folder को ब्राउज़ कर सकते हैं।

दोस्तों अब इसके फायदे और नुकसान को जान लेते हैं

Phone Root के फायदे क्या क्या है?

आप अपने CPU पर full control पा सकते हैं।

आप अपने मोबाइल फोन पर custom Rom flash सकते हैं।

अपने मोबाइल फोन पर custom kernel flash कर सकते हैं।

आपके फोन पर कंपनी के द्वारा जो pre-installed application रहता है उसे हटा सकते हैं।

किसी भी एप्लीकेशन की Ad को आप Remove कर सकते हैं।

आप अपने मोबाइल फोन पर complete backup पा सकते हैं।

चलो दोस्तों अब यह जानते हैं कि फोन रूट करने की क्या क्या नुकसान है।

Phone Rooting का क्या क्या नुकसान हो सकता है?

सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन की वारंटी खो देते हैं।

आपके एंड्राइड डिवाइस के bricking होने की संभावना रहती है।

आपके मोबाइल फोन हैकर attack, virus, Spyware इत्यादि की चपेट में आ सकता है।

Official कंपनी की update की समस्या हो सकती है।

Phone (फोन) को Root कैसे करें?

दोस्तों फोन को रूट करने से पहले आपको अपने मोबाइल फोन को Root checker से चेक करें। कि आपका फोन Rooted है या नहीं इसे जानने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर Root checker एप्लीकेशन डाउनलोड करके चेक कर लेना है।

यदि आपका मोबाइल फोन Root नहीं हुआ है। तो आपको इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा और आपको कहेगा की Sorry! Root access is not properly installed on this device

दोस्तों अब चलिए जानते हैं कि मोबाइल फोन को रूट कैसे करते हैं

Step 1: दोस्तो सबसे पहले आपको king Root की वेबसाइट https://kingrootapp.net/ पर जाना है। और इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है

step2: जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल करोगे। तो आप setting पर जाकर unknown source ऑप्शन पर क्लिक करके allow कर देना है।

Step 3: फिर इसके बाद आपसे इंस्टॉल कर लेना

Step4: Root king application installed होकर इस तरह का इंटरफस दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करके Rooting process को आगे बढ़ा देना है।

Step5: इस तरह से आपका मोबाइल फोन Rooting होना शुरू हो जाएगा।

step6: फिर दोस्तों इसके बाद इस तरह से आपका मोबाइल फोन पूरी तरह से successfully Root हो जाएगा।

Step7: फिर उसके बाद आप Rooted की हुए अपने फोन को फिर से Root checker एप्लीकेशन पर जाकर चेक करें। इस तरह से आपका फोन successfully rooted दिखाई देगा।

आज आपने क्या सीखा?

तो दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Root kya hai और Root के फायदे और नुकसान और इसके सावधानियां, फोन को Rooting कैसे किया जाता है? इन सभी जानकारी को इस आर्टिकल के माध्यम से आप तक पहुंचाया हूं।

दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!


Spread the love

Leave a Comment