realme 11 Pro: दोस्तों यदि आप रियलमी कंपनी का बहुत बड़ी फैन है और आप 22000 रुपए के अंदर में एक नई मोबाइल फोन खोज रहे हैं।
तो आप सही जगह पर आए हैं मैं आपको रियलमी का रियलमी 11 प्रो मोबाइल के बारे में बताऊंगा जो की एक mid रेंज मोबाइल फोन है।
इतनी कम पैसे में आपको 100 मेगापिक्सल कैमरा वाले मोबाइल फोन दिया जाएगा साथ-साथ आपको 120 शब्द का रिफ्रेश रेट भी दिया जाएगा।
कुल मिलाकर आपको एक फ्लैगशिप लेवल का मोबाइल फोन का अनुभव दिया जाएगा तो दोस्तों आप एक बहुत ही मत फोन लेने वाले हैं तो चलिए दोस्तों इनके क्या के स्पेसिफिकेशन है उन्हें जान लेते हैं।
realme 11 Pro Performance
realme 11 Pro Display
realme 11 Pro Camera
इसके बाद हम लोग सबसे में हाइलाइटेड चीज को देख लेते हैं जो कि इसमें कैमरा है इस प्राइस रेंज में आपको 100 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया जाता है।
साथ-साथ आपको दो मेगापिक्सल का एक माइक्रो shotखींचने के लिए कैमरा दिया गया है
इस कमरे से आप 20 गुना डिजिटल ज़ूम कर सकते हैं।
वहीं पर आप इस कमरे से 30 fps पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड और 4K वीडियो रिकॉर्ड आसानी से कर सकते हैं 30 fps पर आप एचडी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
रियलमी 11 प्रो मोबाइल फोन में AI वीडियो ट्रैकिंग का भी फीचर दिया गया है इनके अलावा आपको ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग का भी features दिया गया है।
अब फ्रंट कैमरा की बात कर लेते हैं तो इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का एक वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
जिससे आप 30 fps पर एचडी और फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड आसानी से कर सकते हैं।
realme 11 Pro Battery
रियलमी 11 प्रो मोबाइल फोन में आपको 5000 मिली एंपियर का एक बहुत ही बड़ा बैटरी दिया गया है जो की एक लिथियम पॉलीमर बैटरी है।
जिसे आप 64 वाट की एक सुपर उपचार से मात्र 18 मिनट में 50% चार्जिंग कर सकते हैं इनके अलावा आपको यह भी टाइप सी केबल भी मोबाइल फोन के बॉक्स में देता है।
realme 11 Pro Price
चलिए दोस्तों अब उनके प्राइस के बारे में जानते हैं realme 11 Pro mobile phone आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ महज 21,999 में मिल जाएगा।
जिसमें आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट का ऑप्शन दिया जाता है।
जो की एक ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी पर आधारित रहेगा यह मोबाइल फोन इतने कम प्राइस पर आपको एक कॉल डिस्प्ले देता है।
जो कि इस मोबाइल फोन की कंटेंट viewing को खूबसूरत बना देती है।