Bsc kya hai? – जानिए बीएससी Course कैसे करें?

Spread the love

Bsc kya hai? और bsc कोर्स क्या है? बीएससी कोर्स करने के लिए कितने age और शैक्षणिक योग्यता की जरूरत पड़ती है? इस तरह से आप जानकारी जानना चाहते हैं?

तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए मैं आपके सारे डाउट को क्लियर कर दूंगा। bsc कोर्स भारत में सबसे अधिक किए जाने वाला कोर्स में से एक है।

12वीं कक्षा पास करने के बाद ज्यादातर बच्चे बड़ा कोर्स को afford नहीं कर पाते जैसे कि बी टेक, एमबीबीएस इत्यादि क्योंकि उनके मां-बाप उनको उस तरह के डिग्री कराने के लिए afford नहीं कर सकते।

तो वे लोग ज्यादातर बीएससी(bsc) कोर्स करते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सिर्फ ऐसे गरीब लोग ही करते हैं। इसमें भी उतना ही नॉलेज मिलता है जितने दूसरे कोर्स में मिलता है। लेकिन थोड़ा अलग होता है। बीएससी कोर्स करने के बाद बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं और जिस पर आप कैरियर बना सकते हैं।

Bsc kya hai? – what is bsc in hindi?

Bsc kya hai? जानने से पहले इस bsc कोर्स के bsc full form को जान लेते हैं। bsc का bachelor of science होता है। जिस का हिंदी में मतलब स्नातक विज्ञान होता है। बीएससी कोर्स एक under graduate कोर्स है। जिसे पूरे करने में 3 साल का का समय लगता है।

साइंस के क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले स्टूडेंट के लिए इस कोर्स को उनके Foundation माना गया है। इस कोर्स की खासियत यह है। कि इंडिया की ज्यादातर यूनिवर्सिटी पर यह कोर्स अलग-अलग subject option के साथ मिल जाता है।

इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट को रिसर्च और डेवलपमेंट के क्षेत्र में स्कॉलरशिप पानी के कई सारे रास्ते खुल जाती हैं। तो आप इसके महत्व को यहा से अंदाजा जान ही सकते हैं।

Bsc course का एरिया बहुत ही वाइड होता है लेकिन जनरल बीएससी का देखे तो आप Bsc PCM और Bsc PCB दोनों में से कोई भी एक ऑप्शन को choose कर सकते हैं। यदि आप 12th को बायोलॉजी सब्जेक्ट लेकर पास किए हैं।

तो आपको बीएससी कोर्स में PCB मतलब physics, chemistry, Biology यह तीनों विषय पढ़ने के लिए मिलेगा और यदि आप 12वीं क्लास को मैथ सब्जेक्ट से पास किया है।

तो आपको PCM मतलब physics, chemistry, Mathematics यह तीनों को पढ़ने के लिए मिलेगा।

PCB को CBZ भी कहते हैं। इस बीएससी जनरल कोर्स को बीएससी पास कोर्स भी कहते हैं।

यह बीएससी जनरल कोर्स physics, mathes, biology, chemistry, life science और computer science के basic foundation को बनाता है।

इस कोर्स के main core subject mathes, biology, physics, chemistry होता है।

इस कोर्स को करते समय आप बीएससी के जिस भी जिस भी कोर्स को करते हैं। तो उसके मेन उद्देश्य और scientific terms, concept, phenomenon और fact को समझते हैं। बीएससी कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को ओपन माइंडेड बनाता है।

Bsc course के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या क्या है?

दोस्तों bsc course करने के लिए आपको पहले ही कुछ सब्जेक्ट को चुनकर ही 10वीं 12वीं को पढ़ाई करना है। दसवीं जैसी पास करते हैं तो उसके बाद मैथ या बायोलॉजी साइंस स्ट्रीम लेकर 12 class मे पढ़ाई करना होगा। इसमें आपको कम से कम 50 से 60 परसेंट लाना बहुत ही जरूरी होता है।

जब आप 12वीं क्लास बायोलॉजी या मैथमेटिक्स स्ट्रीम से पास कर लेते हैं। तो उसके बाद आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी कॉलेज पर जाकर सीबीएसई कोर्स पर एडमिशन ले सकते हैं।

बहुत से कॉलेज है जहां पर आपको इस कोर्स कराने के लिए सबसे पहले इंट्रेंस एग्जाम एग्जाम लेता है। और कई सारे यूनिवर्सिटी कोर्स कराने के लिए मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन लेते हैं। आप कोई भी तरीके से अपने अनुसार इस कोर्स कर सकते हैं।

बीएससी कोर्स करने के लिए कॉलेज

तो चली दोस्तों अब इस कोर्स को करने के लिए कुछ ही टॉप कॉलेज के नाम को जान लेते हैं:

Miranda House, Delhi

Lady Sriram College for Women, Delhi

Loyola College, Chennai

St. Xavier’s College, Kolkata

Ramakrishna Mission Vidyamandira, Howrah

PSGR Krishnammal College for Women, Coimbatore

St. Stephen’s College, Delhi

St. Stephen’s College, Delhi

Hindu College, Delhi

Sri Venkateswara College, Delhi

बीएससी biology क्या है?

दोस्तों आपको बीएससी कोर्स में आप बीएससी बायोलॉजी लेते हैं। तो आपको बायोलॉजी सब्जेक्ट तो आपको पढ़ाई कराएगा साथ ही बिजी से केमिस्ट्री भी पढ़ाया जाएगा दोस्तों बीएससी बायोलॉजी कोर्स को कंप्लीट करने में 3 साल लगता है।

बीएससी कितने साल की होती है?

दोस्तों bsc कोर्स को करने में कितने टाइम लगेगा? तो दोस्तों bsc कोर्स complete करने में आपको 3 साल लगेगा। जिसमें आपको कॉलेज या यूनिवर्सिटी के माध्यम से प्रैक्टिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज दिया जाएगा।

बीएससी की फीस कितनी होती है?

दोस्तों बीएससी कोर्स की फीस की बात किया जाए तो प्राइवेट कॉलेज और गवर्नमेंट कॉलेज में अलग-अलग होती है। गवर्नमेंट कॉलेज में 8000 से 10000 के आसपास फीस होती है।

लेकिन वही बात करें प्राइवेट कॉलेज के तो उसमें 20k से 30,000 तक फीस होती है। तो आपको अंदाजा हो गया होगा। कि इस कोर्स को करने के लिए कितनी फीस लग सकता है।

बीएससी करने के फायदे क्या क्या है?

इस कोर्स को करने के बाद बच्चे के में कुछ skills डिवेलप हो जाते हैं:

Research करने की skills

Analysis करने की skills

Observe करने skills

Logical skills

Experimental skills

Problem Solving skills

और scientific skills इन जैसे skills उत्पन्न हो जाते हैं।

बेसिक करने वाले स्टूडेंट मास्टर और फिलोसोफी डिग्री कर सकते हैं जैसे कि बीएससी के बाद एमएससी पीएचडी इत्यादि कोर्स कर सकते हैं।

Bsc करने के बाद विद्यार्थी इंजीनियरिंग, LAW और मैनेजमेंट जैसे कोर्स भी कर सकते हैं।

बीएससी के बाद नौकरी?

बीएससी कोर्स करने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स आगे मास्टर डिग्री या phd नहीं करते हैं। तो उन्हें स्टूडेंट सीधे सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी करते हैं। तो चलिए दोस्तों bsc के बाद कौन-कौन से आप नौकरी कर सकते हैं:

दोस्तों यूपीएससी परीक्षा देकर आप आईएएस(Ias) आईपीएस(ips) आरएएस(IRS) ऑफिसर बन सकते हैं।

RBI grade B का परीक्षा देकर आप RBI grade B ऑफिसर बन सकते हैं।

SBI PO Examination देकर आप sbi po बन सकते हैं।

IBPS exam देकर आप इसमें नौकरी पा सकते हैं।

IBPS specialist officer exam देकर आप ऑफिसर बन सकते हैं।

सबसे पॉपुलर एग्जाम एसएससी के एग्जाम को देखकर आप इनकम income Tax तक के बड़े ऑफिसर बन सकते हैं।

बीएससी कंप्लीट करने के बाद आप आरआरबी एनटीपीसी(RRB NTPC) के एग्जाम देकर भी नौकरी पा सकते हैं।

बीएससी कोर्स के बाद आप LIC AAO परीक्षा दे सकते हैं।

SBI(state bank of india)और IBPS clerk exam दे सकते हैं आप।

TET(teacher eligibility test)परीक्षा देकर आप टीचर बन सकते हैं।

Conclusion – निष्कर्ष

दोस्तों मैं आपको bsc kya hai? और bsc kaise kare? इस के लिए आपके पास क्या-क्या एलिजिबिलिटी होना चाहिए। इन तमाम जानकारी को इस post के माध्यम से आप को दिया गया है।

तो दोस्तों आप समझ सकते हैं। कि बीएससी कोर्स का कितना ज्यादा महत्वपूर्ण कोर्स है और इसको करने के बाद आप कहां कहां जा सकते हैं।

यदि आप bsc पढ़ने के बाद और अपनी पढ़ाई को एक्सट्रीम लेवल ले जाना चाहते हैं। तो आप बीएससी करने के बाद msc करें।

फिर उसके बाद आप पीएचडी कर सकते हैं। इसे करने के बाद आप साइंटिस्ट और प्रोफेसर जैसे पोस्ट पर जा सकते हैं।

bsc course बहुत ही पॉपुलर कोर्स है। बेसिक कोर्स करने के बाद आप कहीं पर भी जा सकते हैं तो दोस्तों आज का पोस्ट है यही तक है इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।


Spread the love

Leave a Comment